किशनगंज डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम को शहर के दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने पूजा समितियों के लोगों से बातचीत की. पूजा कमेटी के लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाए जाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. यह भी कहा गया कि लाइसेंस में निहित शर्तों का पालन करें. डीएम व एसपी के साथ एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार चल रहे थे. डीएम व एसपी ने बारी- बारी से सभी पूजा पंडालों का जायजा लिया. सबसे पहले रूईधासा पूजा पंडाल पहुंचे. डीएम व एसपी ने भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास वाली सड़क का भी जायजा लिया. रूईधासा में टाउन क्लब पूजा पंडाल, मनोरंजन क्लब पूजा पंडाल, लाइन झूलन मंदिर, खगड़ा, पश्चिमपाली, सुभाष पल्ली आदि पूजा पंडालों का जायजा लिया गया. बारी- बारी से शहर के भीड़ वाले पूजा पंडालों का जायजा लिया. जहां -जहां भीड़ की संभावना है वहां के मार्ग में वाहनों के प्रवेश को वर्जित किए जाने, पैदल मार्ग व वाहनों के परिचालन के मार्ग के रूट को भी पहले से तैयार किया जा चुका है. डीएम विशाल राज ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर एहतियातन सावधानियां बरती जा रही है. कई स्तर पर तैयारियां की जा रही है. भीड़ वाले पूजा पंडालों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. पूजा समितियों को लाइसेंस में निहित शर्तों का पालन करने को कहा गया है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

