ठाकुरगंज नगर पंचायत का पश्चिम इलाके में सप्तमी को दिनभर बिजली कटोती से आम लोगों के साथ श्रद्धालु और पूजा पंडाल में उपस्थित लोग परेशान रहे. इससे मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों में अंधेरा छाया रहा. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेंटेनेस के कारण यह समस्या पैदा हुई, लेकिन आम लोगो में इस बात का गुस्सा देखा गया की आखिर सप्तमी के दिन ही मेंटेनेस की क्या जरुरत पड़ी जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गायब रही. श्रद्धालु अमरेन्द्र कुमार, विवेक कश्यप, जयंतो लाहिड़ी समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि धार्मिक गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

