किशनगंज. रामनवमी की शोभायात्रा के सफलता पूर्ण आयोजन में सहयोग के लिए विहिप व बजरंगदल ने किशनगंज पुलिस को मंगलवार को सम्मानित किया है. बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील तिवारी, रोहित कुमार आदि ने सदर थाना पहुंच सदर थानाध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बजरंगदल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा कि 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें प्रशासन व पुलिस के द्वारा एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शोभायात्रा के आरंभ से अंत तक जिला प्रशासन व पुलिस की सुरक्षा रही. सबों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है