27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुगंज-टेढ़ागाछ सड़क के चौड़ीकरण का रास्ता साफ

वर्षों से लंबित बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जानेवाली मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का रास्ता अब साफ हो गया है.

बहादुरगंज ( किशनगंज ).वर्षों से लंबित बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जानेवाली मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का रास्ता अब साफ हो गया है. बीते दो दिनों पूर्व में ही आरसीडी की इस कार्ययोजना को लेकर विभागीय स्तर पर संबंधित टेंडर का कार्य भी सम्पन्न हो चुका है. ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर रहे 218 करोड़ की कार्ययोजना का टेंडर भी टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन को मिल चुका है. टेंडर के बाद योजना को लेकर अब एग्रीमेंट सहित विभागीय कुछ एक जरूरी प्रक्रिया शेष रह गयी है. कार्ययोजना की महत्ता के बीच इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने निर्माण कार्य का स्थलीय जायजा लिया. कार्ययोजना के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जतायी. मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिये. इस दौरान जिला के डीडीसी स्पर्श गुप्ता सहित विभागीय अधिकारियों की टीम भी साथ थी.

उधर, क्षेत्रीय राजद विधायक अंजार नईमी ने भी वर्षों से लंबित इस कार्ययोजना को किशनगंज जिला का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया.कहा कि टेंडर कार्य सम्पन्न होने के साथ ही विभागीय कुछेक प्रक्रिया शेष रह गयी है. प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही योजना का शिलान्यास होगा एवम कार्ययोजना प्रारंभ हो जायेगी. योजना के अनुसार सड़क की चौड़ाई अब 10 मीटर होगी. ₹ 218 करोड़ की इस ड्रीम प्रोजेक्ट में ₹ 80 करोड़ की राशि लैंड रिक्विजिशन मद में है. योजना मद में कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य हेतु निर्धारित रहे प्राक्कलन राशि से निम्न दर पर उक्त टेंडर को उठाया गया है. योजना संबंधित सिर्फ निर्माण कार्य मद में तकरीबन शेष ₹ 120 करोड़ की राशि बच जाती है, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य को अंजाम दिया जाना है. इस बीच ड्रीम प्रोजेक्ट के जल्द ही शुभारंभ होने की खबर का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया है. क्षेत्रीय विधायक व जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें