पहाड़कट्टा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-थ्री) अंतर्गत पोठिया प्रखंड में शनिवार को तीन सड़कों का शिलान्यास सांसद डॉ मोहम्मद जावेद एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. प्रखंड के सीताझाड़ी से पहाड़कट्टा तक पक्की सड़क एवं बाभनटोला हलदागांव से मोहगड़ा टोला तथा बेलवा पोठिया सड़क से झीलबस्ती आदिवासी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ मो जावेद ने कहा कि यह तीनों सड़क के बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा. सड़क निर्माण की मांग लोग काफी दिनों से कर रहे है. जिसे अब पूरा किया जा सका है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या के मद्देनजर उन्होंने संसद में कई बार आवाज उठाया. उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नही की जायेगी. संवेदक द्वारा यदि काम में गड़बड़ किया जाता है तो लोग सांसद के कार्यालय सहित डीएम को भी इसकी लिखित शिकायत दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सकें. इस मौके पर विधायक इजहारुल हुसैन, पहाड़कट्टा मुखिया शमीम अख्तर, सरफराज खान, कांग्रेस जिला समन्वयक अबसारूल हुसैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल हक, मो सुफियान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

