पहाड़कट्टा पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षिका कुमारी निधि को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया है, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है. सीओ मोहित राज ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कुमारी निधि पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत से है और प्रधान शिक्षक के रूप में भी अब इसी प्रखंड में प्रतिनियुक्ति हुई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि इस विद्यालय में भी बेहतर कार्य करेंगी. बतातें चलें कि विगत दिनों नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी शिक्षिका कुमारी निधि को कॉल कर बधाई दी थी एवं उनके कार्यों की सराहना की है. शिक्षिका निधि को बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

