17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी महिलाओं के लिए कई योजनाओं का रूपरेखा कर रहे तैयार

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगमा पंचायत के रंगामनी गांव में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में जन संवाद एवं महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कोचाधामन कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजगमा पंचायत के रंगामनी गांव में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में जन संवाद एवं महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा तथा विधवा पेंशन जैसी योजनाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को साझा किया. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है, जिनमें ‘माई-बहिन योजना’ जैसी योजनाएं प्रमुख हैं. कार्यक्रम को सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रमीज रजा सोनू, मौलान अरशद, राजद पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुफरान आलम फौजी, शेरशाह भारती, जिला परिषद् प्रत्याशी आसिफ रेजा, मौलाना कौनैन रेजा, मो आलम, पैक्स अध्यक्ष सह राजद पंचायत अध्यक्ष नसरे आलम, पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत मेहजबीं, बहादुरगंज मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रफीक आलम, छेदी साह, पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम ने किया. इस मौके पर सबों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किये गये घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. पार्टी की मजबूती व राजद प्रत्याशी के जीत को लेकर रणनीति तय किया गया. इस मौके पर मुखिया नसीम अंसारी, मुखिया सलमान, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर, पैक्स अध्यक्ष अख्तर हुसैन, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि लाडला, समाजसेवी फराग आलम, अब्दुस शकूर उर्फ खजांची,उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती,अली हुसैन,अफरोज आलम, शमशाद आलम, मुख्तार आलम, ताहिर आलम, इस्लाम, फ़िरदौस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel