29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सांसद और विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय भवन का किया शिलान्यास

सांसद और विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय भवन का किया शिलान्यास

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ में सोमवार को सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से दो अलग-अलग भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा छत्तरगाछ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के तहत प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद शुरू किया गया. सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कहा कि छत्तरगाछ बाजार में स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय बनकर तैयार हो जाने से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा. स्वास्थ्य केंद्र की मांग लोग काफी दिनों से कर रहे थे. जिसे अब पूरा किया जा सका है. उन्होंने बताया कि जनहित की समस्याओं को लेकर संसद में कई बार आवाज उठाया गया.खुशी की बात है कि जिस स्वास्थ्य केंद्र को आज से पचास साल पहले उन्हें स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री मोहम्मद आजाद हुसैन ने बनवाया था. आज पुनः इसी अस्पताल का शिलान्यास उनके द्वारा किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान पोठिया के लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर ऐसे ही क्षेत्र के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते रहना है. सांसद डॉ मो जावेद ने साफ कहा कि दोनों अस्पताल के निर्माण कार्य में थोड़ी भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संवेदक द्वारा यदि कार्य गड़बड़ी की जाती है, तो लोग मेरे कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत करे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सकें. वहीं विधायक इजहारुल हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि किशनगंज विधानसभा हो या लोकसभा क्षेत्र दोनों विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.अधिकांश गांव की सड़कें सीधे शहर से जुड़ चुकी है.कई योजनाओं का उद्धघाटन एवं अनेक योजनाओं का शिलान्यास इस बात का गवाह है कि विकास अपने चरम पर है.उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक के प्रयास से पुल-पुलिया हो या बिजली, शिक्षा या स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में कार्य हुआ है. इस अवसर पर भोटाथाना मुखिया मो मरगूब आलम,छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, कोल्था मुखिया अब्दुल तौवाब, जिला परिषद प्रतिनिधि एनामुल हक, सईदा बानू,समाज सेवी मो प्रिंस, कांग्रेस नेता मो फजले, सांसद प्रतिनिधि मो परवेज सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel