27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा परिवार, 20 मिनट तक 3 छोटे बच्चे भी रहे बेचैन

Bihar News: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में एक परिवार करीब 20 मिनट तक फंसा रहा. पति पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे लिफ्ट के अंदर कैद रहे और फोन के माध्यम से परिजनों से मदद मांगते रहे.

Bihar News: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बिजली गुल होने और जेनरेटर शुरू न होने के कारण स्टेशन की लिफ्ट बीच में अटक गई.उस समय लिफ्ट में एक दंपति और उनके तीन छोटे बच्चे मौजूद थे. वे करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे.

रिश्तेदारों को करने लगे फोन

शुरुआत में परिवार ने धैर्य रखा,यह सोचकर कि लिफ्ट जल्दी ही चालू हो जाएगी. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया,उनकी घबराहट और बेचैनी बढ़ने लगी.इस दौरान परिवार ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर स्थिति की जानकारी दी,और किसी तरह यह खबर रेलवे स्टेशन प्रबंधन तक पहुंची. खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारी तुरंत लिफ्ट के पास पहुंचे और कुछ प्रयासों के बाद लिफ्ट को खोलने में सफल रहे.

ALSO READ: ‘मुझे मजबूर किया गया…’ मनीष कश्यप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बोले स्टेशन प्रबंधक

इस घटना के बारे में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली,उन्होंने तुरंत इलेक्ट्रिक फोरमैन को मौके पर भेजा.उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कभी-कभार हो जाती है. भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने AMC (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) वालों से बात की है और ऑटोमैटिक रिलीज जैसी तकनीक की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.

बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण

यह घटना किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बिजली और जेनरेटर की विफलता के कारण हुई, जिससे एक परिवार लिफ्ट में फंस गया.हालांकि जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को संभाल तो लिया,लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर तत्काल कोई उपाय की जरूरत है नही तो ऐसी परिस्थितियों में कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel