23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में कांटे की टक्कर में एक जदयू,एक कांग्रेस और दो सीटों पर एआईएमआईएम की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शुक्रवार को हुई मतों की गिनती में जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जिले के चार में से दो सीट जीतने में कामयाब रही.

किशनगंज.बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शुक्रवार को हुई मतों की गिनती में जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जिले के चार में से दो सीट जीतने में कामयाब रही. बहादुरगंज से पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक मो तौसीफ आलम और कोचाधामन से पहली बार सरवर आलम ने जीत हासिल किया. वहीं ठाकुरगंज सीट पर जेडीयू के गोपाल अग्रवाल और किशनगंज से कांग्रेस के कमरुल होदा ने जीत का परचम लहराया. तमाम अटकलों और पूर्वानुमानों पर विराम लगाते हुए किशनगंज जिले की जनता ने एक- एक सीट एनडीए और महागठबंधन तथा दो सीट एआईएमआईएम की झोली में डाला है. वहीं जिले में राजद का खाता नहीं खुला. राजद के सिटिंग विधायक सऊद आलम को ठाकुरगंज तथा जेडीयू से अभी हाल ही में राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को करारी शिकस्त मिली.वहीं भाजपा ने दो सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और दोनों ही सीट भाजपा हार गई. किशनगंज सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वीटी सिंह तथा कोचाधामन में वीणा देवी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं बहादुरगंज से लोजपा उम्मीदवार मो कलीमुद्दीन और कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मस्सविर आलम को भी पराजय झेलनी पड़ी है. इस बार की चुनावी जंग में अंतिम समय तक कांटे की टक्कर रही.और अंतिम चरण की काउंटिंग तक सांस रोककर लोग फैसले का इंतज़ार करते रहे.और जिले की जनता ने किसी गठबंधन को नाराज नहीं किया और दोनों प्रमुख गठबंधन सहित ओवैसी को भी सीटें दी है. किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा को 89669 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 76875 मत प्राप्त हुए. वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी शम्स आगाज को 51370 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा ने 12794 मतों के अंतर से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह दूसरे, एआईएमआईएम प्रत्याशी शम्स आगाज तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी सरवर आलम को 81860 मत मिले जबकि राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 58839, वहीं भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी को 44858 मत मिले. एआईएमआईएम प्रत्याशी सरवर आलम ने राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 23021 मतों से पराजित किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी तीसरे स्थान पर रही. बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम को 87315 मत मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मो मस्सवर आलम को 58589 मत मिले, लोजपा आर के प्रत्याशी मो कलीमुद्दीन को 57195 मत मिले. इस प्रकार एएमआईएम प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी मो मसवर आलम को 28726 मतों से पराजित किया. तीसरे स्थान पर लोजपा आर प्रत्याशी मो कलीमुद्दीन रहे. वहीं ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85243 मत प्राप्त हुए जबकि एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन को 76421 मत मिले. इस प्रकार जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन को 8822 मतों से पराजित किया. जबकि राजद के सीटिंग विधायक सउद आलम को 60036 मत मिले. वे तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel