पौआखाली दुर्गापूजा के मौके पर बिजली विभाग की ओर से पौआखाली के सभी पूजा पंडालों में कैनोपी और सेल्फी प्वाइंट पर उपभोक्ताओं के बीच पोस्टर और पंपलेट वितरित कर जागरूकता किया जा रहा है. इसमें खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की जानकारी दी जा रही है. कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पौआखाली में कुल 8412 घरेलू उपभोक्ता एवं 11846 कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि माइकिंग के माध्यम से भी इसके अलावे पीएम सूर्य घर योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है. साथ ही कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को अपने घरों में पीएम सूर्य घर योजना से सौर ऊर्जा स्थापित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है. पूजा पंडालों में कैनोपी एवं सेल्फी प्वाइंट बनाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी मानवबलों और बिजली मिस्त्रियों को प्रतिनियुक किया गया है ताकि बिजली से होने वाले किसी भी तरह की आपात स्थिति को शीघ्र ही नियंत्रित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

