दिघलबैंक धनटतोला 2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड किशनगंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार द्वारा स्काउट गाइड ध्वज फहराकर संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार ने कहा कि स्काउट और गाइड प्रशिक्षण वर्तमान समय में छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन जैसे आवश्यक गुणों से समृद्ध किया जाएगा. प्रशिक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक दीपक कुमार राय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रेरित किया कि इस प्रशिक्षण से वे न केवल अपने विद्यालय और प्रखंड का गौरव बढ़ाएंगे, बल्कि भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सेवा का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने विशेष रूप से बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्ति के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी है, साथ ही प्रमाण पत्र पर 18 अंकों का वेटेज भी मिलेगा. मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने, शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा एक पौधा अपनी मां के नाम संकल्पित करके समाज में योगदान देगा. इस दौरान विद्यालय के सहयोगी शिक्षक सोमनाथ झा, लोकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, विजय कुमार चौधरी, सुमित प्रसाद, मधुसूदन मंडल, चंदन पासवान, देवनारायण दास, हर्ष रंजन, केशव कुमार, शिक्षिका हरिप्रिया गोस्वामी व वहीदा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. यह प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें बच्चों को प्रवेश कोर्स के अलावा प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, खेलकूद, पर्यावरण संरक्षण, नैतिक शिक्षा आदि विभिन्न उपयोगी विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

