किशनगंज. शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती श्रद्धा भक्तिभाव के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर शहर के रुईधासा वाजपेयी कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन हनुमान मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर, बालमंदिर रोड हनुमान मंदिर, बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, स्टेशन सर्विस रोड स्थित मंदिर सहित कई मंदिरों में हनुमान जयंती पर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिरों को फूल से भव्य रूप से रूप से सजाया गया था. साथ ही रोशनी भी की गयी थी. हनुमान जयंती के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई और उनकी महिमा का गुणगान किया गया. स्टेशन परिसर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं वार्ड संख्या 24 स्थित रुईधासा वाजपेयी कॉलोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में शनिवार को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई. पुरोहित जय हिंद मिश्रा के द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान हनुमान की पूजा की गई. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज भी लगाए गए. इस दौरान भक्तों ने हनुमान जी की विशेष आरती और प्रार्थना की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. उपस्थित लोगों ने हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद की कामना की. इस अवसर पर मौजूद पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समुदाय में धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को मजबूती मिलती है. वरीय अधिवक्ता शिशिर दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आसपास के वातावरण में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, वार्ड पार्षद सुशांत गोप, श्यामल दास, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, साकेत सिन्हा,मंदिर कमिटी के अमरजीत कुमार, आरके सिंह, उमेश ओझा,बृजमोहन प्रसाद सिंह,चंदन कर्ण,चंदर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

