किशनगंज .अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को किया गया है. इसके तहत जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 12 हजार 530 है. मंगलवार को डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने समाहरणालय परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान कही. डीडीसी ने कहा कि 30 सितंबर 2025 के अनुसार अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 12 हजार 530 है जिसमें एसआईआर के तहत किशनगंज विधानसभा में 280185 वोटर हैं, बहादुरगंज विधानसभा में 287638 वोटर हैं, ठाकुरगंज विधानसभा में 296332 वोटर हैं, कोचाधामन विधानसभा में 248383 वोटर है. चारों विधानसभा में अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है. डीडीसी ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त 2025 के अनुसार 10 लाख 86 हजार 242 था लेकिन अंतिम रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. सभी ईआरओ के कार्यालय में सूची उपलब्ध है.
युवा मतदाताओं की बढ़ी संख्या
अंतिम रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन में 18 से 19 वर्ष के डेटा में पहले से वृद्धि हुई है. जिले में कुल युवा मतदाताओं की संख्या 23534 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 13862 है. महिला मतदाताओं की संख्य 9670 है. किशनगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 6412 है, बहादुरगंज विधानसभा में 5424 है, कोचाधामन विधानसभा में 5107 है, ठाकुरगंज विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 6591 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

