24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई बूथोंपर ईवीएम में खराबी, देर से शुरू हुई वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जिले की चार सीटों पर शांतिपूर्ण हुआ

किशनगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जिले की चार सीटों पर शांतिपूर्ण हुआ. कुछ जगह वोटिंग की शुरुआत थोड़ी लेट हुई. जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 29, 31, 45, 299, 310 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई. इस वजह से वहां के मतदाता थोड़े बेचैन दिखे. फिर ईवीएम बदला गया, इसके बाद 45 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ. इसी विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज के मतदान केंद्र संख्या 325 पर ईवीएम में खराबी के कारण मशीन बदली गई. यहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग था. हालांकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम में खराबी की सूचना नहीं मिली है. साथ ही कहीं से भी किसी तरह के हिंसक वारदात या अन्य अप्रिय घटना नहीं हुई है. जिले भर में चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था तथा मतदाताओं की लंबी कतार के बीच मतदान की शुरुआत हुई. कई महिला मतदाता बिना भोजन बनाये ही वोट देने के लिए निकल पड़ी थीं. इसके साथ पुरुष व युवा भी मतदान केंद्र की आरे निकल गये थे. सड़कों पर भी मतदान केंद्र की तरफ मतदाताओं की लंबी दिख रही थी. इसके साथ हर चौक चौराहों पर पुलिस बलों के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel