किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत नौकट्टा गांव में बिजली मिस्त्री सबोट किन बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली का काम कर रहा था. इस दौरान बिजली का झटका लगने के कारण बिजली मिस्त्री सबोट किन जमीन पर गिरा गया. स्थानीय लोगों ने आनंन-पणन में बिजली मिस्त्री को पोठिया प्रखंड अंतर्गत आम बागान रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान बिजली मिस्त्री का मौत हो गयी. परिजनों द्वारा बिजली मिस्त्री की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंचकर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां सदर अस्पताल में बिजली मिस्त्री का पोस्टमार्टम कर शव को उनके परिजनों को सपूत कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

