प्रतिनिधि, दिघलबैंक सोमवार को दिघलबैंक प्रखंड परिसर स्थित कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री कार्यालय में ग्राम पंचायत जागीर पदमपुर के हांडीपोखर और कुर्बान टोला के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर अपनी बात रखी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व दो बार कार्यपालक विद्युत अभियंता को अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस पर 20 सूत्री अध्यक्ष अंसारूल हक ने आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी तुरंत बहादुरगंज विद्युत कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी किशनगंज तथा ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही उन्होंने मौके पर ही कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज से दूरभाष पर बात कर स्थिति से अवगत कराया. बैठक में मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलामंत्री शहरोज आलम सहित अनीसुर रहमान, मो अखलाक, मजहर आलम, फैयाज आलम, असगर आलम, महताबोद्दीन, वाजौद्दीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

