किशनगंज जिले के अंबेडकर टाउन हॉल के समीप भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक राजेंद्र पासवान के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध एवं वक्फ बिल संशोधन के विरोध में में जेल भरो आंदोलन अभियान चलाया. इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक राजेंद्र पासवान अपने समर्थकों के साथ टाउन थाना पहुंचे. धरना प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक राजेंद्र पासवान ने अपनी पांच सूत्री मांग रखते हुए कहा कि ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए. संसद में आरएसएस-बीजेपी द्वारा बहुजन महापुरुषों के योगदान को नजरअंदाज करना और उनका अपमान करना निंदनीय है. इस बात को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और संसद में इन महापुरुषों के योगदान को उचित सम्मान करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है