17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि को लेकर मां के दरबार में उमड़ने लगे श्रद्धालु, भक्तिमय माहौल

जिले में नवरात्रि के छठे दिन पूजा का विशेष महत्व है

किशनगंज जिले में नवरात्रि के छठे दिन पूजा का विशेष महत्व है. शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में दूर-दराज से श्रद्धालु मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. इनमें ढेकसरा काली मंदिर, पश्चिमपाली दुर्गा मंदिर, सुभाष पल्ली दुर्गा मंदिर, झूलन मंदिर दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर, बड़ी कोठी, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, मोतीबाग दुर्गा मंदिर, माधव नगर दुर्गा मंदिर, मनोरंजन क्लब, रुईधासा क्लब, गांधी घाट पूजा पंडाल, शीतला मंदिर, डे-मार्केट दुर्गा मंदिर, उत्तरपाली दुर्गा मंदिर, दिलावरगंज दुर्गा मंदिर, धरमगंज दुर्गा मंदिर, डुमरिया दुर्गा मंदिर, देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर, रोलबाग काली मंदिर प्रमुख हैं. मां कात्यायनी की पूजा से भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्राप्ति होती है. इस दिन श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जो मां कात्यायनी की भक्ति में लीन थे. श्रद्धालुओं ने बताया कि मां कात्यायनी की पूजा करने से उन्हें मानसिक शांति और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है. वे मां कात्यायनी से अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel