किशनगंजकिशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-27 में हुए चुनाव को रद्द करते हुए नये सिरे से संघ का गठन करने के संबंध में कई क्रिकेट क्लबों के प्रतिनिधियों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-27 का चुनाव बीते आठ सितंबर को चोरी छिपे तरीके से कराया गया तथा चुनाव संपन्न होने व उम्मीदवारों के चयन होने की सूचना सोशल मीडिया के द्वारा आमजनों को मिली. पूर्व के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा अपने मनोनुकूल उम्मीदवारों को निर्विरोध व मनसाने पूर्ण तरीके से क्रिकेट संघ का गठन कर लिया गया है. चुनाव की प्रक्रिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमावली के तहत होनी चाहिए परन्तु सारे नियमों को ताक पर रख जिला क्रिकेट संघ का चुनाव परिवार वाद के भेंट चढ़ गया. ज्ञापन में प्राईवेट प्रीमियर लीग के आयोजन पर भी सवाल खड़े किए गए है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस कदम से जिला के तमाम क्रिकेट प्रेमी मर्माहत है. ज्ञापन में जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को रद्द करते हुए नये सिरे से नियमानुकूल तरीके से चुनाव संपन्न कराने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में वसीम अकरम, मो फैयाज, अफसर आलम सहित अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

