27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी बार डे मार्केट सब्जी मंडी रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे हुई शिफ्ट, शहरवासियों ने किया स्वागत

कुछ सब्जी विक्रेताओं ने परेशानी जताते हुए दोबारा अपने पहले के स्थान पर ही सब्जी की दुकान लगाने लगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज

शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही डेमार्केट ऊपरी पुल से डेमार्केट चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बुधवार की सुबह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व ने नगर परिषद की टीम पहुंची और उक्त जगह से अतिक्रमित कर लगाई गयी सब्जी की दुकानों को हटाया. वहीं पूर्व निर्धारित सूचना के कारण दर्जनों सब्जी के दुकानदारों ने दुकान को नप की टीम आने से पहले ही ओवर ब्रिज के नीचे अपनी दुकानों को शिफ्ट कर दिया था. मालूम हो कि डेमार्केट रोड पर अवैध रूप से लग रही सब्जी, फल, फूल इत्यादि दुकानों के कारण अनावश्यक रूप से जाम की समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी निर्देशानुसार स्थानांतरण करते हुए रूईधासा फील्ड के पूरब हरिजन आवासीय विद्यालय के निकट परमानेंट शिफ्ट किया गया. अब उक्त सब्जी बाज़ार में आम जनों को सब्जी फल फूल इत्यादि एक ही जगह में आसानी से उपलब्ध होगा, साथ रोड़ पर अनावश्यक रूप से जाम की समस्या से निजात मिलेगा. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार, राजस्व अधिकारी गंगा राम टुडू, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, विधि प्रशाखा प्रभारी कमलेश कुमार सहित नप कर्मी मौजूद थे. पूर्व में भी हुई थी कोशिश.

चार से पांच माह पूर्व भी नगर परिषद के द्वारा सब्जी मंडी को रूईधासा मैदान के पास ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट करवाया गया था. लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं ने परेशानी जताते हुए दोबारा अपने पहले के स्थान पर ही सब्जी की दुकान लगाने लगे. इस दौरान प्रशासन व नगर परिषद को शिकायतें भी मिलने लगी थी. यातायात थाना की पुलिस भी जाम की समस्या का कारण सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाना मान रही थी. इसके बाद प्रशासन व नगर परिषद द्वारा कड़ा निर्णय लिया गया और सभी मंडी को नए स्थल पर शिफ्ट करवाया गया.

जाम से मिलेगा निजात

डेमार्केट में उक्त जगह पर आए दिन लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. जाम में एम्बुलंस और स्कूली बस भी फंस जाती थी. अब सब्जी मंडी शिफ्ट होने से जाम की समस्या से मिलेगा निजात.

शहरवासियों ने इस कदम का किया स्वागत

स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि सब्जी मंडी डे मार्केट से रूईधासा उपरि पुल के नीचे दूसरी बार शिफ्ट हुआ है. यहां ग्राहकों व दुकानदारों के सुविधा होगी. साथ ही दुर्घटना की संभावना कम हो जायेगी व सड़ पर जाम नहीं लगेगा. मंडी के नये स्थान पर पार्किंग की बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. शहरवासियों और सब्जी विक्रेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है.

क्या कहा नप अध्यक्ष

नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क का गांधी चौक तक चौड़ीकरण किया जा रहा है. ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel