ठाकुरगंज.प्रखंड के चुरली पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा में शुक्रवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई , इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के समर्थन में अपने उत्साह, ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्ति का सामाजिक संदेश दिया. प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने अपने सशक्त संवादों और जीवंत अभिनय के माध्यम से यह दिखाया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश की प्रगति को भी रोक देता है. इस दौरान समाज में बढ़ते मोबाइल के प्रचलन पर भी नाट्य प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल के साइड इफेक्ट पर आधारित एक सुंदर प्रस्तुति दी गई इस दौरान कई बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया. बच्चों को कार्यक्रम में बहुत ही ज्यादा आनंद आया बच्चों का उत्साह देखने लायक था. बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया संचालक संतोष कुमार ने बच्चों को बाल दिवस क्यों मनाया जाता है तथा जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान छात्र – छात्राओं में चांदनी, दीपिका, मांडवी, सिमरन, प्रिया, अविनाश, शिवम, प्रीतम, सुदीप, ऋषिकेश, विकास, शिखा , ईशा, दीप्ती, नंदनी, ख़ुशी, समां, भूमिका, अनीता, सुरभि आदि ने शिरकत की .विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पिंकी कुमारी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए . कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं. इस दौरान विद्यालय परिसर में खुशनुमा माहौल रहा. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

