किशनगंज
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है. आम मतदाताओं में भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जबरदस्त उत्साह है. जिले में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.मतदान को लेकर शहर के उत्तर पाली स्थित मार्केटिंग यार्ड को ईवीएम और चुनावी सामग्री का मुख्य डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. यहां से बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनें, बैलेट यूनिट और अन्य आवश्यक सामग्री भेजी जा रही है.
जिले में 1366 मतदान केंद्र
मालूम हो कि जिले में कुल 1366 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें बहादुरगंज में 356, ठाकुरगंज में 360, किशनगंज में 347 और कोचाधामन में 303 बूथ शामिल हैं. आयोग ने 20 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है. डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राज्य पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में ईवीएम का रैंडमाइजेशन और सीलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्येक ईवीएम यूनिट पर जीपीएस ट्रैकिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.
सौ मीटर की परिधि तक रहेगा निषेधाज्ञा लागू
बूथों से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इस परिधि में पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि करने की मनाही रहेगी. निजी वाहन से बूथ पर जानेवाले वोटरों पर बूथ से 100 मीटर व 200 मीटर की परिधि का नियम लागू रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

