किशनगंज बिहार विधान सभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गई है. मालूम हो कि जिले की चार विधान सभा सीट की मतगणना आगामी 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. बुधवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिया गया. डीएम विशाल राज ने बताया कि मतगणना को लेकर तमाम तैयारी पूरी की जा चुकी है और जिस तरह से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ उसी तरह से मतगणना भी होगी. उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. वहीं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर की सुरक्षा है साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. स्ट्रांग रूम के निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे. श्री कुमार ने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में जो भी आ रहे है उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. यातायात व्यवस्था सुचारू रहे उसकी समीक्षा की गई है. साथ ही अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

