पौआखाली आज प्रातः सात बजे से दूसरे और अंतिम चरण का मतदान प्रारंभ हो रहा है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. वहीं भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से ठीक एक दिन पूर्व सोमवार को पौआखाली थानाक्षेत्र में पुलिस ने पंजाब पुलिस और बीएसएफ के साथ मिलकर पूरे थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. मतदाताओं को यह संदेश दिया है कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें. फलैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है. मतदान संपन्न होने तक बिहार पुलिस, पंजाब पुलिस, बीएसएफ की 20 से 25 की संख्या में बल और पदाधिकारी पेट्रोलिंग में लगे रहेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि थानाक्षेत्र में कुल 58 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें बीस मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. तमाम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों और मतदान को बाधित करने तथा मतदाताओं को डराने धमकाने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दवाब बनाने वाले तत्वों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. सभी मतदान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ जमावड़ा लगाने तथा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगा. मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पहले ही सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

