-कुछ घंटो बाद पता चलेगा की जनता ने किसे स्वीकारा और किसे नकारा. किशनगंज बिहार विधानसभा चुनावी महासमर में उतरे जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों के सभी 35 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल आज दोपहर बाद आ जाएगा. काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है. मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक व पुलिस जवानों की भारी तैनाती रहेगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी. मतगणना केंद्र पर विशेष ऑब्जर्वर उपस्थित रहेंगे और स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम को लाने की प्रक्रिया की पूरी तरीके से वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

