19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था: डीएम

bihar election 2025:विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने ब्रीफिंग किया

किशनगंज विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने ब्रीफिंग किया. सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गयी. ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने विजिटिंग रजिस्टर में यह दर्ज करेंगे कि उन्होंने किन-किन बूथों का निरीक्षण किया. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक निर्धारित है. मॉक पोल सुबह के 05:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 1200 मतदाता निर्धारित हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान समाप्त होने तक फील्ड में बने रहें और यह सुनिश्चित करें कि सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र से लौट जाएं. जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या उत्पन्न होती है, तो बिना अनुमति फील्ड से न जाएं. आवश्यक होने पर पूर्व अनुमति लेकर ही प्रस्थान करें. डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक बूथ पर दो कैमरे लगाए गए हैं . पहला कैमरा बाहरी क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं की पहचान एवं जांच प्रक्रिया को प्रदर्शित करेगा, जिसके लिए वॉलिंटियर-1 की नियुक्ति की गई है. दूसरा कैमरा मतदान कक्ष के अंदर मतदानकर्मी एवं पोलिंग एजेंटों के कार्यों को प्रदर्शित करेगा. साथ ही मतदाता द्वारा लाए गए मोबाइल फोन पर पहचान हेतु स्टीकर लगाकर सुरक्षित रूप से रखने की जिम्मेदारी वॉलिंटियर-2 की होगी. उन्होंने सभी प्रजाइडिंग अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीआरओ ऐप पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान की स्थिति को अपडेट दें और शाम पांच बजे तक अंतिम डेटा अपलोड करें. फॉर्म 17-सी को पूर्ण कर पीआरओ ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य है. शाम सात बजे के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान डेटा सार्वजनिक किया जाएगा, सभी प्रजाइडिंग अधिकारी शाम 6:30 बजे तक डेटा अपडेट कर दें. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फर्जी मतदान की किसी भी आशंका या शिकायत पर संबंधित पदाधिकारी तत्काल मौके पर जाकर जांच करें. प्रत्येक मतदाता के पहचान पत्र, पर्दानशी महिलाओं की पहचान एवं अमिट स्याही की जांच अनिवार्य रूप से की जाए. उन्होंने आधार वेरिफिकेशन से संबंधित ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी कार्य करता है. सभी प्रजाइडिंग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र पर ही फॉर्म 17-सी तथा प्रो ऐप का अपडेट कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि किसी भी पोलिंग एजेंट को मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छता एवं लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक के अंत में पीआरो ऐप से संबंधित वीडियो का डेमो दिखाया गया. ब्रीफिंग में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल लोकशिकयत निवारण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel