23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने-अपने क्षेत्र में पदाधिकारी सतर्कता के साथ करें ड्यूटी : डीएम

Bihar election 2025:मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की दूरी तक “नो व्हीकल जोन” घोषित

-मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की दूरी तक “नो व्हीकल जोन” घोषित -जिले में निषेधाज्ञा रहेगी लागू, विजय जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध किशनगंज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मतगणना कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार जुड़े. बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन को लेकर जिले का वातावरण अत्यंत संवेदनशील है, सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है तथा सरकारी एवं गैर-सरकारी बसों का परिचालन स्थगित रहेगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस पर सुबह छह बजे से मतगणना समाप्त होने तक सभी पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. काउंटिंग स्थल (कृषि बाजार समिति, किशनगंज) में प्रवेश मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना कार्य में संलग्न अधिकृत कर्मियों को मिलेगा. सभी के लिए एंट्री कार्ड की जांच अनिवार्य होगी व सख्ती से इसका अनुपालन कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि गेट संख्या-दो से केवल जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मतगणना में संलग्न कर्मियों का प्रवेश होगा. गेट संख्या-तीन से काउंटिंग स्टाफ, मीडिया कर्मी एवं अन्य अनुमोदित व्यक्तियों का प्रवेश होगा. मतगणना हाल में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. जिले में धारा 163 16 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी. विजय जुलूस अथवा अन्य प्रकार के जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित पदाधिकारी तत्काल अपने वरीय पदाधिकारी से संपर्क करें. एसपी सागर कुमार ने कहा कि मतगणना की तैयारी का यह अंतिम चरण है, सभी पुलिस पदाधिकारी समय पर ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहें. निर्देशानुसार गेट संख्या 1, 2, 3, 4 पर कड़ी जांच की व्यवस्था रहेगी. मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की दूरी तक “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू रहेगा, मतगणना स्थल में पार्किंग को ले अलग व्यवस्था की गई है, तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है. पुलिस की क्यूआरटी टीम आवश्यक सभी संसाधनों – वाटर कैनन, वायरलेस सेट एवं अन्य उपकरणों के साथ पूर्ण रूपेण तैयार रहेगी सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. मतगणना हॉल में फ्रिस्किंग के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जफर आलम, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, तथा मतगणना कार्य में संलग्न अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel