पहाड़कट्टा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल कुमार के निर्देश पर पोठिया प्रखंड में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल की सीमाओं को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सील कर दिया गया है. आज सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से संध्या छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ मोहित राज एवं थानाध्यक्ष अंजय अमन ने पोठिया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से लगे सोनापुर,आमबागान इस्लामपुर, बिहार मोड़, हैकलबाड़ी,अलीनगर उदगारा रेलगेट आदि सीमाओं को सील कर दिया गया. पुलिस पदाधिकारी के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अंतरर्राज्यीय सीमाओं को पूर्ण से सील कर दिया गया है. किसी भी अवैध गतिविधि या बाहरी तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि आज मतदान दौरान आदर्श आचार सहिंता का पूर्ण पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में सहयोग प्रदान करें. एक-एक योग मतदाता अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अवश्य मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

