किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए स्थानीय उतरपाली स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में स्थित मतगणना केंद्र पर 14 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी अंतिम रूप में है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विशाल राज और एसपी सागर कुमार मतगणना को लेकर चल रही तैयारियों का न केवल मॉनिटरिंग कर रहे है. बल्कि बाजार समिति पहुंचकर तैयारी का जायजा भी ले रहे है. जानकारी के मुताबिक किशनगंज की चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा वार मतगणना हॉल बनाये गये है जिनमें चरणवार मतगणना होगी. मतगणना कार्य के लिए माइक्रो प्रेक्षक, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के बाद अभी प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी तरफ मतगणना की तिथि काफी नजदीक आ जाने से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कन तेज हो गयी है. मतगणना शुरू होने में महज 48 घंटे से भी कम समय बचा है. ऐसे में जीत-हार को लेकर चर्चा भी अब तेज हो गयी है. अंतिम चरण के मतदान के बाद से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहा, चाय-पान, नास्ता की दुकान या सार्वजनिक स्थलों पर जीत हार को लेकर चर्चा तेज है. चर्चा के दौरान अपने अपने तर्क से लोग जीत-हार को लेकर कयास लगा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

