33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पौआखाली से तौहीद, रसिया से नरेश व दल्लेगांव से अनवर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित

तीनों को मतगणना हॉल में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पौआखाली ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को नगर पंचायत पौआखाली के अलावे रसिया और दल्लेगांव पंचायतों के पैक्स चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. बुधवार को मतदान के दिन ही देर शाम को मतों की भी गिनती हो गई है. नगर पंचायत पौआखाली में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तौहीद आलम, रसिया पंचायत से नरेश कुमार गणेश जबकि दल्लेगांव पंचायत से अनवर आलम निर्वाचित हुए हैं. तीनों को मतगणना हॉल में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अहमर अब्दाली ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दी है. इधर तीनों पैक्स निर्वाचन क्षेत्रों में से नगर पंचायत पौआखाली पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में मामला बेहद दिलचस्प रहा. यहां तीन बार से अध्यक्ष पद पर काबिज रहे मसूदा बेगम को पूर्व सरपंच प्रतिनिधि और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया के खास रिश्तेदार मो तौहीद आलम ने शिकस्त देने में कामयाब हो गए हैं. यहां कुल मत पड़े 1497 में 741 मत तौहीद आलम को मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी रही मसूदा बेगम को 664 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार रसिया पंचायत में कुल 1384 मत पड़े, जहां नरेश कुमार गणेश को एक तरफा 1020 मत मिले तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 319 ही मत प्राप्त हुए. तीनों ही जगहों में जश्न का माहौल रहा. खासकर पौआखाली में तौहीद आलम के समर्थकों ने गुलाल मलकर और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की है. समर्थकों और मतदाताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनकी जीत के लिए बधाई और मुबारकबाद दी है. तौहीद आलम ने समस्त मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए इस जीत के लिए खासकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जमेरूल इस्लाम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा का शुक्रगुजार बताया है. उन्होंने कहा जिस उम्मीद के साथ मतदाताओं ने उनपर भरोसा जताया है वे प्रयास करेंगे उनकी उम्मीदों और भरोसे पर खड़ा उतरने का. तौहीद आलम को इस जीत के लिए मो अलीमुद्दीन, शिवचंद्र शर्मा, हबेवुर रहमान, इब्राहिम, सुधीर यादव, हनीफ आलम, मनोज राय, दीपक साह, दिलीप दास, मनोज राय, असलम आजाद, मो मजेबुल, सलमान अली, मो मुस्ताक, संतोष राय आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel