ठाकुरगंज.विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद ठाकुरगंज नगर में उत्सव का माहौल देखा गया. शाम छह बजे जैसे ही नव निर्वाचित विधायक गोपाल अग्रवाल ठाकुरगंज पहुंचे. ठाकुरगंज थाना मोड़ पर उनके समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया और पूरे नगर में एक विजय जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में नगर के कार्यकर्ता, समर्थक, व्यापारी, युवा और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल थे. हाथों में पार्टी के झंडे लिए और नारे लगाते हुए यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा. विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर विजयी उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल का स्वागत किया . इस दौरान कई जगह मिठाई वितरित की गई और जीत पर बधाई दी गई गोपाल अग्रवाल के समर्थकों ने इसे जनता के विश्वास और विकास की जीत बताया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व और संगठन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह जीत आने वाले समय में अनेक विकास योजनाओं और नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी.
यह जीत जनता की है – गोपाल
ठाकुरगंज .किशनगंज जिला की ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. इस दौरान जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि ये जनता की जीत है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. यहीं आश्वासन देता हूं कि ठाकुरगंज के साथ दिघलबैंक के लोगों को भी उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए जनता को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि एनडीए में रहते हुए सीट निकालना बड़ी बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

