15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान मंदिर से आज निकाली जायेगी शोभायात्रा

हनुमान मंदिर से आज निकाली जायेगी शोभायात्रा

पौआखाली. श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पौआखाली नगर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर स्थान से आज दोपहर 12 बजे महावीर दल के सौजन्य से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा की नगर पंचायत सहित आसपास के पंचायतों से काफी संख्या में भक्तगण भाग लेकर शोभा बढ़ाएंगे. महावीर दल के सदस्यों द्वारा व्यापक स्तर पर इसकी तैयारियां की गई है. महावीर मंदिर में पलासी अररिया से पधारे हुए पंडित विनोदकांत चौधरी, प्रभाकर झा और सुविंद चौधरी द्वारा निरंतर रूप से श्रीरामचरित्र मानस का पाठ जारी है. वहीं मंदिर के पुरोहित पवन कुमार पाठक पूजापाठ सहित अन्य व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इस शोभायात्रा में हनुमान जी की मूर्ति के साथ ढोल गाजे बाजे और भगवा पताका, झंडा आदि शामिल रहेगा. शोभायात्रा महावीर स्थान से निकलकर मुख्य बाजार में लक्ष्मी चौक से होते हुए सीधे मेला ग्राउंड दुर्गा मंदिर तक जाएगी, फिर नगर पंचायत भवन होकर मुख्य मार्ग से नानकार काली मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के सामने से गुजरते हुए मुख्य मार्ग के जरिए ही फूलबाड़ी, केलाबाड़ी तक पहुंचकर पुनः उसी मार्ग से महावीर स्थान में लौटकर शोभायात्रा का समापन कर दिया जाएगा. समापन के पश्चात महावीर मंदिर स्थान में भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती रहेगी. संवेदनशील स्थानों के आसपास पुलिस की सख्त पहरेदारी रहेगी. थानाध्यक्ष ने नगर के जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों से शोभायात्रा को पूरी शांति व्यवस्था के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा पुलिस प्रशासन के साथ परस्पर सहयोग बनाए रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel