छत पर लगे बीएसएनएल के लिंक कनेक्टिविटी वायर को काट डाला
Advertisement
स्टेट बैंक बटसार शाखा का वेंटिलेटर तोड़ चोरी का प्रयास
छत पर लगे बीएसएनएल के लिंक कनेक्टिविटी वायर को काट डाला लॉकर की चाभी नहीं मिलने से नहीं कर पाये चोरी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज धोरैया : भारतीय स्टेट बैंक की बटसार शाखा में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने परिसर के पीछे का वेंटिलेटर तोड़ कर बैंक में चोरी का प्रयास किया. अज्ञात […]
लॉकर की चाभी नहीं मिलने से नहीं कर पाये चोरी
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
धोरैया : भारतीय स्टेट बैंक की बटसार शाखा में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने परिसर के पीछे का वेंटिलेटर तोड़ कर बैंक में चोरी का प्रयास किया. अज्ञात चोरों ने बैंक के छत पर लगे बीएसएनएल के लिंक कनेक्टिविटी वायर तथा अंदर के विभिन्न उपकरणों में लगे वायर को काट डाला. मंगलवार को बैंक खुलने के बाद जब बैंक कर्मी शाखा के अंदर गये तो वेंटिलेटर टूटा देख उन्हें शक हुआ. कर्मियों ने अपने-अपने चैंबर व लॉकर रूम की जांच की. बैंक कर्मियों के मुताबिक चोर बैंक लॉकर
स्टेट बैंक बटसार…
की चाभी खोज रहे थे लेकिन उन्हें नहीं मिला.
पुलिस ने बैंक पहुंच की जांच पड़ताल : बैंक कर्मियों की सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, एएसआई जंग बहादुर राय अपने दलबल के साथ बैंक पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. इस दौरान पाया गया कि चोरों ने पहले छत पर चढ़ कर बीएसएनएल के लिंक कनेक्टिविटी वायर को काटा फिर बैंक में प्रवेश किया. चोरों ने परिसर के अंदर के भी विभिन्न उपकरणों में लगे वायर को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बैंक परिसर में विभिन्न जगहों पर लगे सात सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को भी खंगालने का प्रयास किया. लेकिन बैंक कर्मी पुलिस को फूटेज नहीं दिखा पाये. बताया गया कि फुटेज एक्सपर्ट के आने के बाद ही इसे देखा जा सकेगा. इस बाबत शाखा प्रबंधक दयानंद झा के लिखित आवेदन पर धोरैया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement