अवैध कारोबारियों से हुई झड़प में एक महिला घायल
Advertisement
महिलाओं ने पकड़ी 13 बोतल शराब
अवैध कारोबारियों से हुई झड़प में एक महिला घायल किशनगंज : अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध बिगुल फूंकते हुए खगड़ा नया टोला मलहा बस्ती की महिलाओं ने सोमवार को रेलवे लाइन के बगल में झाड़ी में छुपा कर रखे 13 बोतल देसी शराब बरामद किया़ शराब बरामद करने वाली महिला लीला देवी, […]
किशनगंज : अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध बिगुल फूंकते हुए खगड़ा नया टोला मलहा बस्ती की महिलाओं ने सोमवार को रेलवे लाइन के बगल में झाड़ी में छुपा कर रखे 13 बोतल देसी शराब बरामद किया़ शराब बरामद करने वाली महिला लीला देवी, अंजली देवी और मीना देवी को शराब का धंधा करने वाले मुहल्ले के ही युवक अशोक एवं चांद नाम के युवक से सामना करना पड़ा़ शराब बरामद करते ही लीला देवी ने स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्यामल दास को फोन कर दिया था़
श्यामल दास ने शराब बरामदगी की सूचना थाना एवं उत्पाद विभाग को दे दी. मौके पर पहुंचे लीला देवी एवं अंजली देवी ने बताया कि उन लोगों ने जब झाड़ी से शराब बरामद किया तो उक्त दोनों युवकों ने आकर जोर जबरदस्ती करते हुए शराब ले जाना चाहा परंतु दोनों महिला उन लोगों से भिड़ गयी़ इसी दौरान चांद ने अंजली देवी के ऊपर बांस के डंडे से हमला कर दिया, जिससे अंजली की नाक में गंभीर रूप से चोट आयी है. मुहल्ले की अन्य महिलाओं सहित पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों युवक शराब छोड़ कर फरार हो गये़
मलहा बस्ती की महिलाओं ने कहा कि बस्ती में अब शराब बिकने नहीं देंगे. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश रजक एवं ललन प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर शराब अपने कब्जे में ले लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement