22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों व शराबियों पर रहेगी पैनी नजर

चुनौती. सूबे में शराबबंदी के बाद मनायी जायेगी पहली होली, रणनीित बनाने में जुटे पुिलस पदािधकारी दिघलबैंक : शांति समिति की बैठक रविवार को दिघलबैंक थाना परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ राकेश कुमार ने की और संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने किया. मौके पर होली व रामनवमी त्योहार के दौरान […]

चुनौती. सूबे में शराबबंदी के बाद मनायी जायेगी पहली होली, रणनीित बनाने में जुटे पुिलस पदािधकारी

दिघलबैंक : शांति समिति की बैठक रविवार को दिघलबैंक थाना परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ राकेश कुमार ने की और संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने किया. मौके पर होली व रामनवमी त्योहार के दौरान शांति, विधि व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली व रामनवमी को शांति व सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया गया.
बैठक में समिति के सदस्यों ने असामाजिक तत्वों व संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजरें रखने, अवैध शराब के खिलाफ मुहिम तेज करने, सड़क दुर्घटना या किसी भी प्रकार की घटना को ध्यान में रखते हुए पीएचसी अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने, अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने एवं घटना की आशंका होने पर होली के पहले ही प्रबुद्ध ग्रामीणों के साथ बैठक करने आदि के संबंध में सुझाव दिये. मौके पर बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी समुदाय की भावना को ठेस न लगे, इस बात का सभी को ध्यान रखना है. कहीं से भी कोई घटना की जानकारी मिलती है तो सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी.
फ्लैग मार्च 11 को : थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि होली प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन हो इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. वही वाहनों की भी सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि होली में नेपाल से शराब न आ सके.
उन्होंने बताया कि आगामी 11 मार्च को पुलिस बल द्वारा रोड मार्च निकाला जायेगा. मौके पर पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम, सांसद प्रतिनिधि ब्रज मोहन झा,तुलसिया मुखिया रिज़वान अहमद, पूर्व प्रमुख नादिर आलम,जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू,सरपंच भीम प्रसाद कर्मकार,मुखिया धर्मा टुडू, अब्दुल माजिद, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह,ललित कुमा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित हुए.
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार होली के रंग में भंग न पड़े इसके लिए हुड़दंगियों और शराबियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पुलिस अश्लील गाने बजाने व अशांति फैलाने वालों को भी चिह्नित करेगी. ताकि किसी भी परिस्थिति में होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे. पूर्ण शराबबंदी के बाद यह सूबे की पहली होली है. एसपी राजीव मिश्रा ने भी अपने स्तर से जिले के सभी थानेदारों को इस लेकर निर्देश जारी किया है.
बाजार पर चढ़ा होली का रंग,खरीदारी की धूम : किशनगंज. होली के नजदीक आते ही खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. रंग- गुलाल और पिचकारी की दुकानों पर तो भीड़ है ही कपड़ों की दुकानों पर भी जबरदस्त रौनक है. कई दुकानों में होली के मौके पर स्पेशल ऑफर भी दिये जा रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी दुकानों में होली के मौके पर अपनी पसंद के कपड़ों का सेलेक्शन करने में जुटे हैं. लड़कियों व महिलाओं के लिए भी इस खास मौके के लिए तरह- तरह के सलवार सूट, साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न वियर का बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है. सिफॉन और जॉर्जेट के फैंसी साड़ियों का भी बड़ा भंडार मौजूद है.
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार
होली के अवसर पर किशनगंज क्षत्रिय समाज की ओर से बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. स्थानीय धरमगंज लीची बागान में आयोजित होने वाले इस होली मिलन समारोह में नगर के तमाम क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचेंगे़ यह जानकारी क्षेत्रीय समाज के पदाधिकारी व एलबीएम स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सिंह एवं समाज सेवी रिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से दी.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार होली पर्व को लेकर पोठिया थाना में शांति समिति की बैठक मंगलवार को की गयी़ जिसमें पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवियों को भी बुलाया गया था़ पहली बार पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को शांति समिति की बैठक में एक साथ बुलाया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बारी बारी से 22 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र की जानकारी ली तथा वैसे स्थानों की पहचान कराया जहां कुछ गड़बड़ी की आशंका है़ वहीं सीओ समीर कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी देख तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अगर किसी ने शराब लाने की कोशिश की तथा किसी ने हुड़दंग या अशांति फैलाने की कोशिश की तो वे बख्शे नहीं जायेंगे.बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि मो अजमल, पंसस मो जाकिर हुसैन, अरूण भोक्ता, नंद लाल साहा, सरपंच रूहुल अमीन, मुखिया अशोक राम आिद शािमल थे.
शराब पीने वालों को जेल भेजेगी पुलिस
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद यह पहली होली है. पुलिस के लिए शराब मुक्त होली एक चुनौती के रूप में है. होली में अवैध शराब का कारोबार करने वाले और बेचने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रखा है. रोजना शहर के अलग-अलग इलाके में पुलिस अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर रही है. ताकि होली में शराब पीकर लोग हुड़दंग नहीं कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें