33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुख के लिए कष्ट सहने का रखें माद्दा

प्रवचन. बहादुरगंज पधारे आचार्य महाश्रमण का भव्य स्वागत बहादुरगंज : सुख को छोड़ कर जीवन में कठोरता को झेलने की स्थिति का निर्माण करना होगा़ सुखी रहने के लिए कठिनाई भी सहने का माद्दा रखना होगा़ ज्यों ही सर्दी गर्मी के मार को झेलने की शक्ति होगी, तो कार्यबाधा उत्पन्न नहीं होगा़ फिर तो सुखी […]

प्रवचन. बहादुरगंज पधारे आचार्य महाश्रमण का भव्य स्वागत

बहादुरगंज : सुख को छोड़ कर जीवन में कठोरता को झेलने की स्थिति का निर्माण करना होगा़ सुखी रहने के लिए कठिनाई भी सहने का माद्दा रखना होगा़ ज्यों ही सर्दी गर्मी के मार को झेलने की शक्ति होगी, तो कार्यबाधा उत्पन्न नहीं होगा़ फिर तो सुखी जीवन जीने का रास्ता स्वत: ही खुल जायेगा़ अहिंसा यात्रा के क्रम में सोमवार की सुबह बहादुरगंज पधारे अहिंसा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण ने कही. वे मंगलवार को रसल हाई स्कूल में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीवन में हिंसा ईष्या व द्वेष को छोड़ कर सिर्फ संतोष धारण करो, मानव जीवन ही खुशियों में तब्दील हो जायेगा. अब भी शेष बचे जीवन काल को ईमानदारीपूर्वक मानवता की सेवा में समर्पित कर दीजिये. आचार्य श्री ने अनुष्ठान स्थल में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को अहिंसा यात्रा के तीनों संकल्प से अवगत करवाया एवं मंगल प्रवचन के दौरान ही भीड़ को ईमानदारी, नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति के संकल्प भी दिलाये़
इससे पहले कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सबसे पहले आचार्य श्री के सम्मान में शीश झुका कर उनका शत-शत नमन किया एवं कहा कि महान संत अहिंसा के प्रणेता आचार्य श्री हमारी इस बहादुरगंज की धरती पर पधारे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. बहादुरगंज की धरती आज धन धान्य हो उठी है़ मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, महाश्रमण प्रवास कमेटी के राज्य प्रभारी राज करण दफ्तरी एवं समाजसेवी डा पीपी सिन्हा ने भी मौजूद थे. वहीं मुख्य मार्ग से उतरते ही दारूलुम चौक समीप बड़ी तादाद में इंतजाररत महिला श्रद्धालु आचार्य श्री से आशीर्वाद पाने में जुटी थी़ मौके पर कमेटी के पदाधिकारी प्रदीप संचेती, नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल,
राम कुमार अग्रवाल, निर्मल संचेती, अरुण संचेती, मोहनजी चिंडालिया, दिनेश अग्रवाल, मुरली मनोहर अग्रवाल, सत्य नारायण अग्रवाल, नप के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत साहा, भाजपा नेता नवीन झा, नगर भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह, निरंजर बोथरा, विजय सिंह बोथरा, विमल बरड़रिया, गिरीश अग्रवाल, विकास सहित सैकड़ों श्रद्धालु अहिंसा यात्रा में सहभागी बन कर कार्यक्रम के संचालन में जुटे थे.
बहादुरगंज : तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य आचार्य श्री महाश्रमण की अहिंसा यात्रा सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति के संदेश के साथ मंगलवार को बहादुरगंज पहुंची. जन कल्याण की भावना लिए इस अहिंसा यात्रा को जिले में अपार समर्थन मिल रहा है और लोग रास्ते में आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन का लाभ ले रहे हैं. बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल में आचार्य श्री के प्रवचन का लाभ लेने हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. इससे पूर्व लोहागाड़ा से बहादुरगंज आने के क्रम में रास्ते भर लोगों का हुजूम साथ चल रहा था. तत्पश्चात बहादुरगंज में सभी समुदाय के श्रद्धालु महिलाओं, स्कूली छात्रों ने एक भव्य शोभायात्रा के रूप में आचार्य श्री का स्वागत किया. प्रवचन स्थल में हजारों की संख्या में जहां तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायी उपस्थित थे. सद्भावना का परिचय देते बहादुरगंज प्रखंड के सभी समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आचार्य श्री महाश्रमण की जनकल्याणकारी और मंगलवचन सुना. प्रवचन स्थल में विधान पार्षद व अध्यक्ष मानवाधिकारी समिति व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक दिलीप कुमार जायसवाल, तेरापंथ महासभा के बिहार प्रभारी राजकरण दफ्तरी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर स्थानीय भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव सिन्हा, पूर्व नप अध्यक्ष पवन अग्रवाल, बिट्टू कुमार, निर्मल अग्रवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें