निश्चय यात्रा . जिलाधिकारी ने तैयारी का लिया जायजा, सभा स्थल का किया निरीक्षण
Advertisement
आज देर शाम किशगनंज पहुंचेंगे सीएम
निश्चय यात्रा . जिलाधिकारी ने तैयारी का लिया जायजा, सभा स्थल का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री िनश्चय यात्रा के दौरान बुधवार की देर शाम अपने कुनबे के साथ किशनगंज पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. मंच व मंच तक जाने वाली सड़क को अंतिम रूप दिया जा रहा […]
मुख्यमंत्री िनश्चय यात्रा के दौरान बुधवार की देर शाम अपने कुनबे के साथ किशनगंज पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. मंच व मंच तक जाने वाली सड़क को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उनके साथ ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान मौजूद रहेंगे.
किशनगंज : सरकार के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी अंतिम चरण में है़ मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिले में मानो विकास की बयार बह रही है़ मुख्यमंत्री जिन-जिन सड़कों से गुजरेंगे उसका जीर्णोद्धार तो हुआ ही है. रूईधासा मैदान के बीचों भी सड़क का निर्माण जारी है.
जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के दौरान स्थानीय रूईधासा मैदान में आयोजित चेतना सभा को लेकर किये जा रहे तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया़ रूईधासा मैदान के दक्षिण भाग में भव्य मंच बनाये जा रहे है़ कारगिल पार्क के द्वार के सामने स्थित सड़क से मंच तक मुख्यमंत्री के जाने के लिए सड़क बनाये जा रहे है़ मंच के चारों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है़
मुख्यमंत्री के साथ कौन-कौन पहुंच रहे है किशनगंज
अब तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, निबंधन, मद्य एवं निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, पूर्णिया के सांसद उपेंद्र कुशवाहा के अलावे पदाधिकारियों मंे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव उर्जा, प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, प्रधान सचिव श्रम संसाधन, प्रधान सचिव गृह, सचिव अतिश चंद्रा, सचिव मनीष कुमार वर्मा के अलावे अन्य पदाधिकारी साथ होंगे़
सभा स्थल का जायजा लेते डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा व अन्य.
रूईधासा मैदान के बीचों-बीच सड़क का निर्माण में जुटे मजदूर.
गेस्ट हाउस को विशेष रूप से सजाया गया
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपने कुनबे के साथ आज किशनगंज में रात्रि विश्राम करेंगे़ मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर जिला अतिथि गृह विशेष रूप से तैयार किया गया है़ मुख्यमंत्री आज संध्या सात बजे अररिया से सड़क मार्ग द्वारा खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे़ गुरुवार को मुख्यमंत्री सुबह के 10 बजे खगड़ा हवाई अड्डा से हेलिकॉप्टर द्वारा ठाकुरंज पहुंचेंगे. जहां वे चुरली स्थित आइटीआइ कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे़
चुरली से वापस खगड़ा हवाई अड्डा पहुंच कर यहां से सीधे समाहरणालय परिसर स्थित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण एवं कार्यों की समीक्षा करेंगे़ जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पुन: जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे़ अतिथि गृह में खाना खाने के बाद ढाई बजे मुख्यमंत्री का चेतना सभा में पहुंचने का समय निर्धारित है़ चेतना सभा की समाप्ति के बाद पांच बजे पदाधिकारियों के साथ रचना भवन में समीक्षा बैठक करेंगे़ बैठक समाप्त करके मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement