बहादुरगंज : भ्रष्टाचार व कालाधन पर रोक लगाने की दिशा में नोटबंदी के सिवाय दूसरा कोई विकल्प न हीं था़ काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त साहसिक निर्णय लिया है़ जिसका हम स्वागत करते है़ं समाजसेवी सह कृषि विभाग भारत सरकार के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डाॅ पीपी सिन्हा ने नोटबंदी के समर्थन में ये बातें कही़
डाॅ सिन्हा ने कहा कि देश की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक परिपेक्ष्य के हित में न केवल इसका दूरगामी असर दिखेगा़ बल्कि भविष्य में गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों के बीच सशक्त भारत के निर्माण का सपना भी साकार हो उठेगा़ रही बात गंभीर मुद्दे पर विरोधी पार्टी की राजनीतिक मुहिम व आंदोलन की तो प्रकरण ने साबित कर दिखाया कि भ्रष्टाचार व कालाधन के पक्ष में कौन कौन से चेहरे शुमार है़ इससे पहले डाॅ सिन्हा ने नोटबंदी के समर्थन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोच व बेवाक राय की भी तारीफ की एवं इसके लिए उन्हें मुबारकवाद भी दिया़