जनता की हर समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर हूं.
Advertisement
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
जनता की हर समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर हूं. किशनगंज : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत प्रखंड के डेरामारी पंचायत के कढ़ाई बाड़ी व पाटकोई कला पंचायत के घुरना हाट में जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके विधायक श्री आलम ने कहा कि दोनों ही सड़कें आदिवासी […]
किशनगंज : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत प्रखंड के डेरामारी पंचायत के कढ़ाई बाड़ी व पाटकोई कला पंचायत के घुरना हाट में जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके विधायक श्री आलम ने कहा कि दोनों ही सड़कें आदिवासी टोला को जोड़ती है.
क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और मैं जनता की हर समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर रहता हूं. उन्होंने उपस्थित लोगों को नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना के बारे में भी जानकारी दी. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, जिप प्रतिनिधि सरवर आलम, मुखिया मुखतार आलम, मुहम्मद नाजीम, रफीक आलम अंसारी, पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम, पंचायत समिति सदस्य शेर आलम, हेमचरण ¨सह, कालीचरण ¨सह, नाजीस अख्तर उर्फ मींटू, शफीक आलम, पूर्व मुखिया नूर इस्लाम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुस सकूर, मुमताज हैदर,जदयू पंचायत अध्यक्ष रफीक आलम, उप मुखिया शमशाद आलम,
पूर्व पैक्स अध्यक्ष मोजीब आलम, मुफ्ती हन्नान, तनवीर उसमानी ,शिक्षक जूनेद आलम, मुहम्मद आलिम, जमील खान, नसरे आलम, अवसार आलम, सरवर आलम, फिरदौस अंजूम ,मंजूर आलम, नैयर आलम, दुध मोहन गणेश, मनोवर आलम, सद्दाम भारती, पंकज कुमार, झड़ी लाल, अजमल हुसैन, मु. नजाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement