36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोड़े गये सभी आरोपित दुर्घटना . सांसद के दामाद की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

ट्रक द्वारा सांसद के दामाद की गाड़ी को ठोकर मारे जाने के बाद जम कर हंगामा हुआ. मौके से दो लोगों को सांसद समर्थकों ने पकड़ा. पुलिस ने थाना भी लाया लेकिन बाद में मामला शांत हो गया. पकड़े गये युवकों को छोड़ दिया गया. किशनगंज : सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी के दामाद शाह […]

ट्रक द्वारा सांसद के दामाद की गाड़ी को ठोकर मारे जाने के बाद जम कर हंगामा हुआ. मौके से दो लोगों को सांसद समर्थकों ने पकड़ा. पुलिस ने थाना भी लाया लेकिन बाद में मामला शांत हो गया. पकड़े गये युवकों को छोड़ दिया गया.

किशनगंज : सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी के दामाद शाह फैसल की गाड़ी में ट्रक से टक्कर मारे जाने को लेकर घटना स्थल एवं थाने में लगभग छह घंटे तक ड्रामेबाजी होने के बाद मामला रफा दफा हो गया़ सोमवार की शाम तीन नंबर रेल गुमटी के सामने एनएच 31 पर बहादुरगंज की ओर से आ रहे एक ओवर लोड ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी जिससे शाह फैसल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी़ हालांकि वे बाल बाल बच गये़ टक्कर मारे जाने का जब सांसद के दामाद ने विरोध किया तो ओवरलोड ट्रक पार करा रहे युवक उनसे उलझ गये़ शाह फैसल एवं उनके साथी मन्नवर उनका सामना करते हुए फोन कर अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया़
सांसद के समर्थकों को देख युवक फरार हो गये. हालांकि इस दौरान दो लोगों को पकड़ लिया गया. गुस्साये सांसद समर्थकों ने युवकों की जम कर पिटाई कर दी. समर्थक जिले में हो रहे इंट्री के अवैध धंधे एवं इसके धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसको लेकर काफी देर तक हो हंगामा हुआ. इधर, सूचना मिलते ही कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो गुलरेज रौशन रहमान, रालोसपा के जिलाध्यक्ष मो रजा उर्फ लड्डू मौके पर पहुंच गये़
घटना स्थल पर मौजूद एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश सहित कई अधिकारी इन लोगों को समझाने में लगे हुए थे़ काफी मान मनौव्वल के बाद हिरासत में लिये दोनों आरोपी व टक्कर मारने वाले ट्रक को थाना लाया गया़ अधिकारियों ने शाह फैसल को आश्वस्त किया कि आप प्राथमिकी दर्ज करायें. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ हालांकि इस मामले को लेकर देर रात तक सदर थाना में गहमागहमी बनी रही
लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. इसके बाद रात को ही पकड़े गये दोनों युवकों को छोड़ दिया गया. सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय से पूछने पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है जिसके कारण उन्हें छोड़ना पड़ा़ बताया जाता है कि पकड़े गये दो युवकों में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें