10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमजनों की परेशानी दूर करे सरकार : अख्तरूल

किशनगंज : 500 व हजार रुपया की नोटबंदी से देश का कितना कालाधन सरकार अर्जित कर पायेगी यह तो बाद का मामला है़ लेकिन वर्तमान में आम जनता छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग यहां तक किसान मजदूर भी काफी परेशान हो गये है़ लोग खाने पीने से लेकर अपने इलाज के लिए तरसते नजर आ रहे […]

किशनगंज : 500 व हजार रुपया की नोटबंदी से देश का कितना कालाधन सरकार अर्जित कर पायेगी यह तो बाद का मामला है़ लेकिन वर्तमान में आम जनता छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग यहां तक किसान मजदूर भी काफी परेशान हो गये है़ लोग खाने पीने से लेकर अपने इलाज के लिए तरसते नजर आ रहे है़ं घर से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे जिन्हें पैसे की जरूरत है उनके अभिभावक उन्हें पैसा नहीं भेज पा रहे है़ ऐसा लगता है कि चारों ओर दहशत का वातावरण है

कि कल क्या होगा, देश में इमरजेंसी के हालात पैदा हो गये है़ राज्य व केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है़ ये बातें एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही़ उन्होंने कहा कि यदि सरकार आम जनता की परेशानी को समझती तो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर सकती है़ आज विडंबना यह है कि लोग 3 बजे 4 बजे या मध्य रात्रि में बैंकों व एटीएम के बाहर लाइन में लगते है तो दोपहर बाद ही उन्हें रूपया मिल पाता है़ उस पर भी सीमा की पाबंदी है़ अगर किसी को पांच सौ या दो हजार के नये नोट मिल भी गये है वह उसे मार्केट से कोई छोटी खरीदारी नहीं कर पाते कि दुकानदार उसे कहां से शेष राशि लौटाये़ सरकार को चाहिए कि जनता की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए अविलंब व्यकल्पिक व्यवस्था करें और कालेधन वालों के नाम भी सार्वजनिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें