गलगलिया 41 वीं वाहिनी एसएसबी, रानीडंगा के दिशा निर्देश पर सोमवार को कोचिंग सेंटर, गलगलिया में एक विशेष स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें 14-18 आयु वर्ग के 70 किशोरियां और 14-18 आयु वर्ग के वर्ष 15 किशोर शामिल थे. सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम के निर्धारित उद्देश्य के अनुरूप किशोरियों व किशोरों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता तथा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर जागरूक किया गया. सभी उपस्थित अतिथियों, स्थानीय सहयोगियों तथा एजुकेशन हब कोचिंग सेंटर के योगदान से जागरूकता कार्यक्रम का सफलता से समापन हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से असिस्टेंट कमांडेंट 41वीं वाहिनी रानीडंगा केतन सालुंके, प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट, गलगलिया, भारती ठाकुर,आंगनवाड़ी सेविका संजिला बेगम, राजद कार्यकर्त्ता आमिर सोहेल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

