शादी के एक माह बाद ही देवर मंजर आलम उसके साथ गलत करने लगा
Advertisement
देवर व ससुर के खिलाफ प्राथमिकी
शादी के एक माह बाद ही देवर मंजर आलम उसके साथ गलत करने लगा किशनगंज : रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला महिला थाने में दर्ज किया गया़ अररिया की निखत खातुन का विवाह 2016 के जनवरी माह में मचकुरी कोचाधामन में हुआ था़ शादी के एक माह बाद ही देवर मंजर आलम उसके […]
किशनगंज : रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला महिला थाने में दर्ज किया गया़ अररिया की निखत खातुन का विवाह 2016 के जनवरी माह में मचकुरी कोचाधामन में हुआ था़ शादी के एक माह बाद ही देवर मंजर आलम उसके साथ गलत करने लगा ़ शिकायत करने पर पति ने अपने भाई को समझाने प्रयास किया
पर छोटे भाई ने उसे बुरी तरह पीटा और भाग गया़ भाई के घर छोड़ देने के बाद लड़की का ससुर मो ताहिर आलम जिसकी उम्र 60 साल अपने बहु को घर पर अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तथा वह कई बार कामयाब भी हो गया़ गांव में रहने तथा साक्षरता के अभाव के कारण ससुर अपने बहु को डरा धमका कर उसका शारीरिक शोषण किया करता था़
पीडि़ता ने हिम्मत जुटा कर अपने पति को सुसर के रवैया के बारे में बता दिया़ उसके पति ने जब अपने पिता का विरोध किया तो उसके पिता ने उसे रात के समय पेड़ से बांध कर बुरी तरह पीट तथा उसे अधमरा कर एक कमरे में बंद कर अपने बहू के साथ गलत किया़ 12 मई की रात पिड़ के पति की मौत हो गई . वहीं लोगों ने पूछने पर कहा कि अपने बेटे को झाड़ फूंक कर रहा है़ पीड़ता का ससुर तांत्रिक का भी कार्य करता था़ जिसके कारण लोगों को शक नहीं हुआ़ दूसरे दिन पुलिस को कोई सबूत और गवाह ना मिलने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement