17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़ागाछ के छात्र का दिखा जलवा

बहादुरगंज : शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर माने जाने वाले किशनगंज जिले के सुदरवर्ती टेढ़ागाछ प्रखंड के दो छात्रों ने अपनी मेहनत व लगन का लोहा मनवाते हुए न केवल जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है़ यहां बताते दे कि बीते वर्ष 2015 में राज्य के चौथे […]

बहादुरगंज : शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर माने जाने वाले किशनगंज जिले के सुदरवर्ती टेढ़ागाछ प्रखंड के दो छात्रों ने अपनी मेहनत व लगन का लोहा मनवाते हुए न केवल जिले में बल्कि प्रदेश स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है़ यहां बताते दे कि बीते वर्ष 2015 में राज्य के चौथे टॉपर दुलारगंज मंडल तो इस दफे 2016 में 5वें टॉपर रामदेव सिंह ने सीमांचल के इस बहादुरगंज कॉलेज बहादुरगंज को उपलब्धि के मायने में जबरदस्त पहचान दिलायी है़ ताज्जुब तो इस बात से भी है कि उक्त दोनों ही छात्र सुदूर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र से आते है़

बीते वर्ष के चौथा टॉपर दुलारगंज मंडल कंचनबाड़ी बीबीगंज का तो इस दफे के 5वें टॉपर रामदेव सिंह डाकपोखर के निवासी है़ दोनों ही छात्र अत्यंत ही साधारण किसान परिवार के बच्चे है़ उधर अपने कॉलेज की अद्भूत इस सफलता से गद्गद कॉलेज के प्राचार्य प्रो मुसब्बीर आलम ने पूछे जाने पर बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से

प्रकाशित परीक्षा परिणमा ने इस कॉलेज परिवार को एक बारगी फिर से गौरवान्व्ति कर दिया है़ जिसके लिए ऐसे प्रतिभावान छात्र सचमुच में मुबारकवाद के पात्र है़ जिन्होंने संशाधनों की घोर कमी के बावजूद भी जबरदस्त सफलता अर्जित की है़ सफल छात्र आगामी भविष्य में अपने मुकाम को हासिल करे़ कॉलेज परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें