किशनगंज : सदर अस्पताल परिसर में वित्तीय साक्षरता परियोजना की पहल पर दो दिवसीय ट्रेनिंग सोमवार को समाप्त हुई़ फिनो फिनटेक फाउंडेशन राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मिल कर बिहार के किशनगंज जिले में वित्तीय साक्षरता प्रदान करने का काम कर रही है़ डिवीजनल मैनेजर गोविंद सिंह ने बताया कि इसमें आशा फेसिलिटेटरों को ट्रेनर के तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है़
Advertisement
वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग संपन्न
किशनगंज : सदर अस्पताल परिसर में वित्तीय साक्षरता परियोजना की पहल पर दो दिवसीय ट्रेनिंग सोमवार को समाप्त हुई़ फिनो फिनटेक फाउंडेशन राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मिल कर बिहार के किशनगंज जिले में वित्तीय साक्षरता प्रदान करने का काम कर रही है़ डिवीजनल मैनेजर गोविंद सिंह ने बताया कि इसमें आशा फेसिलिटेटरों को ट्रेनर […]
ताकि आगे चल कर यही आशा फेसिलिटेटर अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता को टे्निंग दे सके़ परियोजना को वल्ड बैंक ग्रुप द्वारा वित्त पोषित एवं बाल सुरक्षा योजना प्रचालित है़ जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व हस्तक्षेप है़ यह गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मां एवं नवजात मृत्यु पद को काम के उद्देश्य को लागू किया गया है़
इस प्रणाली के अंतर्गत सरकार की ओर से स्वास्थ्य संबंधी राशि टेक्नोलॉजी के जरिये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होती है़ इस संस्था द्वारा फेसिलिटेरों को महिलाओं को बैंक में खाता खुलवाने में प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षण दे रही है तथा आशा फेसिलिटेटर उन महिलाओं को बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया समझती है और उन्हें प्रोत्साहित करती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement