11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने तीन पियक्कड़ों को पकड़ा

मुक्ति धाम गौशाला से दो लोगाें को शराब पीने तथा बेचने के जुर्म में पकड़ा़ वहीं जैन भवन के निकट से पकड़ा गया युवक नेपालगढ़ कॉलोनी का निवासी है़ किशनगंज : जिला में आये दिन शराब की छापेमारी हो रही है़ वहीं लोग शराब पीने तथा बेचने से बाज नहीं आ रहे है़ं रविवार की […]

मुक्ति धाम गौशाला से दो लोगाें को शराब पीने तथा बेचने के जुर्म में पकड़ा़ वहीं जैन भवन के निकट से पकड़ा गया युवक नेपालगढ़ कॉलोनी का निवासी है़

किशनगंज : जिला में आये दिन शराब की छापेमारी हो रही है़ वहीं लोग शराब पीने तथा बेचने से बाज नहीं आ रहे है़ं रविवार की शाम 7 बजे से 9 बजे तक की गयी छापेमारी में तीन लोगों को उत्पाद विभाग ने अपनी गिरफ्त में लिया़ मुक्ति धाम गौशाला से दो लोग बिंदु लाल बोसाक तथा महेश महतो जो दिलावरगंज निवासी है जिसे शराब पीने तथा बेचने के जुर्म में पकड़ा़ वहीं डुल्लू भट्ठाचार्य को जैन भवन के निकट से पकड़ा जो नेपालगढ़ कॉलोनी का निवासी है़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि तीनों की ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच की गयी़
जिसमें तीनों के शराब पीने की पुष्टि की गयी़ तीनों के पास से लगभग एक लीटर शराब बरामद किया गया़ तीनों को जेल भेज दिया गया़ वहीं चकला बेलवा में आदिवासी टोला में छापेमारी की गयी जहां शराबियों को भनक लगने के कारण वहां से पहले ही फरार हो गये़ उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि हमारे टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है तथा किसी पर भी शंका होने से हम उसकी जांच कर संतुष्ट होते है़ दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें