25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्लीम को है मोदी प्रेम : आलम

आरोप. सांसद के बयान से जिले की राजनीित में भूचाल आ गया है विधायक मुजाहिद आलम ने कहा िक पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं और उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है़ जरूरत है िक लालू, नीतीश व सोिनया के हाथों को […]

आरोप. सांसद के बयान से जिले की राजनीित में भूचाल आ गया है

विधायक मुजाहिद आलम ने कहा िक पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं और उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है़ जरूरत है िक लालू, नीतीश व सोिनया के हाथों को मजबूत िकया जाए़
किशनगंज : राजद सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो तस्लीमुद्दीन के नीतीश विरोधी बयान पर जिला की सियासत गर्मा गयी है़
सांसद मो तस्लीमुद्दीन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए जिला जदयू कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी़ जिसमें उनके बयान को महागठबंधन विरोधी और उलजुलूल बताया गया़ जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि उम्र के अंतिम पड़ाव में सांसद तस्लीमुद्दीन को मोदी प्रेम हो गया है़ पूरे देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं और उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देखा जा रहा है़
सांसद तस्लीमुद्दीन की दबाव की राजनीति यहां चलने वाली नहीं है़ वरिष्ठ जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि तस्लीमुद्दीन किशनगंज में कुछ गलत सलाहकारों से घिरे हुए है़ वह जब भी गठबंधन विरोधी बयान देते है किशनगंज आकर ही देते है़ शायद 2009 लोकसभा की पराजय का गम नहीं भुला सके है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तस्लीमुद्दीन का बयान उनकी हताश और बौखलाहट को दर्शाता है़
जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने कहा कि तस्लीमुद्दीन का राजनैतिक सफर समाप्त हो चुका है़ उन्हें अब आराम करना चाहिए़ पुत्र मोह का त्याग कर महागठबकंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश देना चाहिए़ जिला महासचिव रियाज अहमद ने कहा कि तस्लीमुद्दीन उम्र के जिस मुकाम पर है उन्हें गंभीर रहना चाहिए तथा महागठबंधन को मजबूत कर नीतीश, लालू और सोनिया का हाथ मजबूत करना चाहिए़
जिला कार्यकारिणी सदस्य नूर मोहम्मद ने कहा कि पुत्र मोह से ग्रसित है़ पुत्र की चिंता में बौखलाहट में ऐसा गठबंधन विरोधी बयान वे देते है़ विधानसभा, विधान परिषद या राज्य सभा का चुनाव हो वह हमेशा राजग प्रत्याशी के पक्ष में ही सहानुभूति रखते है़ वैसे राजनैतिक जीवन में उन्हें दल से केाई मतलब नहीं रहा है़
वे केवल अपना स्वार्थ देखते है़ विगत विधानसभा चुनाव में भी किशनगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा में महागठबंधन प्रत्याशी का विरोध किया था़ इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू,जिला प्रवक्ता कमाल अंजुम, किशनगंज प्रखड अध्यक्ष मो सुफियान, तनवीर अली, संजय मोदी, अब्दुल बारिक चांद, अशोक मालाकार सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें