13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी

लड़की अपनी बड़ी भाभी एवं दो छोटी बहन के साथ शादी में शरीक होने महसनगांव अपने रिश्तेदार के घर गयी थी़ कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कठामठा पंचायत अंतर्गत महसनगांव समीप थाकी टोला मरिया धार में गुरूवार को एक नाबालिग लड़की का अर्ध नग्न अवस्था में क्षत विक्षपत शव मिलने से आस पास के […]

लड़की अपनी बड़ी भाभी एवं दो छोटी बहन के साथ शादी में शरीक होने महसनगांव अपने रिश्तेदार के घर गयी थी़

कोचाधामन : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कठामठा पंचायत अंतर्गत महसनगांव समीप थाकी टोला मरिया धार में गुरूवार को एक नाबालिग लड़की का अर्ध नग्न अवस्था में क्षत विक्षपत शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी़ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी़ सूचना पर थानाध्यक्ष सीपी यादव, एसआई अभय कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरा कर लाश को कब्जे में लेते हुए थाना लाया़ मौके पर कोचाधामन पहुंचे एसडीपीओ कामिनी बाला घटना स्थल पर पहुंच
कर स्थिति का जायजा लेते हुए महसनगांव में मृतक के रिश्तेदार व परिजनों से आवश्यक पूछताछ की़ इधर पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका थाना क्षेत्र के कैरी वीरपुर पंचायत अंतर्गत कन्हैयाबाड़ी मृतका निवासी मो जीमल की 15 वर्षीय पुत्री सेहनशाह बेगम के रूप में पहचान की गयी है़ जिन्होंने रविवार 8 मई को अपनी बड़ी भाभी नासीहा बेगम एवं दो छोटी बहन के साथ अपने घर से शादी में शरीक होने के लिए महसनगांव अपने रिश्तेदार के घर गयी थी़
सोमवार को बारात पार्टी के साथ भगाल भी गयी़ उनके गायब होने की स्थिति में भाभी तथा रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की़ मंगलवार सुबह से खोजबीन जारी रहा, गुरूवार प्रात: महसनगांव समीप मरियाधार में पानी के उपर लाश को देखते ही चारों ओर बिजली की खबर फैल गयी़ खबर सुनते ही मृतका की मां साकेरून एवं भाभी
घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी बेटी की लाश को पहचान कर फूट फूट कर रोने लगी़ वे हत्यारे को कोसने लगी़ प्रथम दृष्टया नाबालिग के साथ दरिंदों द्वारा दुष्कर्मी के पश्चात हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है़ घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम घटना स्थल पर पहुंच कर नाबालिग के दर्दनाक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्यारा जो भी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए़ समाचार प्रेषण तक मृतका की मां के फर्द बयान पर अज्ञात दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें