35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ 10 गायों की हो गई चोरी

किशनगंज : बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ 10 गाय की चोरी कर ली़ इस बाबत एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज की गई़ सीता देवी ने बताया कि उनकी तो आजीविका छीन गई़ उन लोगों ने कहा कि बंधन बैंक से ऋण लेकर गाय खरीदा था और उसी के दूध को बेच […]

किशनगंज : बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ 10 गाय की चोरी कर ली़ इस बाबत एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज की गई़ सीता देवी ने बताया कि उनकी तो आजीविका छीन गई़ उन लोगों ने कहा कि बंधन बैंक से ऋण लेकर गाय खरीदा था और उसी के दूध को बेच कर ऋण चुकता भी कर रहे थे और बच्चों का भी लालन पालन कर रही थी़ अचानक यह आफत आ पड़ी है़ गणेश महतो ने कहा कि दुधारू गाय का छोटा छोटा बछड़े तो बच गया

चुंकि वह दरवाजे के पास बंधा था़ उन्होंने कहा कि अब बच्चे को क्या खिलायेंगे और बछड़ा बिना दूध का कितना दिन बचेगा़ उन लोगों ने कहा कि सर बैंक वाला तो मानेगा नहीं अब करें तो क्या करे़ उन लोगों ने कहा कि आवेदन लेने के बाद थाना में भी कहा गया कि जाओ जाओ केश दर्ज कर देंगे़ हालाकि थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 77/16 दर्ज कर लिया है़ पीडि़त परिवार ने मानवता के नाते आम जनों से अपील किया है कि गरीब छोटे छोटे बच्चों पर तरश खाते हुए कहीं गाय की सूचना मिलती है तो थाना में सूचित करे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें